फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। राजस्थान में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के मद्देनजर पंजाब से भारी मात्रा में अवैध तौर पर शराब राजस्थान भेजी जा रही है। जिसे देखते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव और डीआईजी फिरोजपुर रणजीत सिंह के आदेशानुसार जिले के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी के निर्देशों पर थाना बहाववाला पुलिस ने भारी मात्रा में एक कैंटर को अवैध शराब ले जाते हुए काबू किया है, जिसमें से करीब 32 लाख 25 हजार रुपए की शराब बरामद हुई है। डीएसपी अवतार सिह के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के दौरान कैंटर चालक को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। Fazilka News
इस संबंध में थाना बहाववाला में बुलाई गई प्रैस वार्ता के दौरान डीएसपी अवतार सिंह और थाना प्रभारी बलविन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि राजस्थान में चुनावों के चलते पंजाब से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर राजस्थान ले जाई जा रही है। जिस पर दोदेवाला चौंक के टी-प्वार्इंट पर पुलिस टीम ने राजस्थान पुलिस संग मिलकर संयुक्त नाकाबंदी कर सीतो गुन्नों की ओर से आ रहे कैंटर नंबर आरजे 19-जीजी 0951 को रोककर कैंटर की तलाशी ली तो उसमें से 450 पेटियां शराब बरामद हुई। पकडेÞ गए कैंटर चालक की पहचान मोहमद रहीम पुत्र रहिमतउलला वासी मिठानीयो की बस्ती, दोरासर, जिला बाढमेर के रुप में हई है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– अलग-अलग मामलों में कारावास व अर्थदंड की सजा