कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना के मोहल्ला आलकलां में विजिलेंस एवं विद्युत (Electricity) की विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमार कार्यवाही की गई। इस दौरान 190 बड़े बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किये गए, जबकि चार जगहों पर बिजली चोरी होते हुए मिली। वहीं, एसडीओ ने साढ़े 15 लाख रुपये बकाया वसूली का भी दावा किया है।
शुक्रवार को विजिलेंस प्रभारी हरपाल सिंह एवं एसडीओ तृतीय ओपी सिंह बेदी के संयुक्त नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने कस्बे के मोहल्ला आलकलां में बकाया वसूली व बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलाया। टीम ने मोहल्ले के करीब 650 उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग की। इस दौरान चार जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जबकि 190 बड़े बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किये गए। एसडीओ ने बताया कि कस्बे का 33/11 केवी टाउन-1 फीडर हाई रेवेन्यू लॉस पर है। प्रबंध निदेशक विद्युत के निर्देश पर विजिलेंस टीम के साथ में छापेमार कार्यवाही की गई है। इस दौरान 650 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग करते हुए 190 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए है। चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, साढ़े 15 लाख रुपये के राजस्व की वसूली हुई है। Kairana News