8 को उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ आएंगे हिसार

Dehradun News
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति 31 से दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर

तीन दिवसीय कृषि मेले का करेंगे शुभारंभ | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 8 अक्टूबर से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 (Agricultural Development Fair) की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि इस वर्ष कृषि विकास मेले का मुख्य विषय समृद्धि एवं स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न का प्रचार-प्रसार रहेगा। कुलपति ने बताया कि मेले के पहले दिन 8 अक्टूबर को मुख्य अतिथि माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप सिंह धनखड़ रहेंगे, जबकि सम्मानीय अतिथि में कृषि मंत्री, हरियाणा जेपी दलाल व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मौजूद रहेंगे। Hisar News

इसके अलावा सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद देवेंद्र पॉल वत्स व फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम और हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के अध्यक्ष आदित्य देवी लाल भी उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 9 अक्टूबर को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बिप्लव कुमार देव रहेंगे, जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह व डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक, आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई व हांसी के विधायक विनोद भ्याना भी मौजूद रहेंगे।

मेले का विषय प्राकृतिक खेती | Hisar News

कुलपति ने बताया कि 8 अक्टूबर को मेले का विषय प्राकृतिक खेती, 9 अक्टूबर को श्रीअन्न एक सुपर फूड और 10 अक्टूबर को कृषि में ड्रोन का महत्व रहेगा तथा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक इन विषयों पर मेले में भाग लेने वाले किसानों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म का भ्रमण करवाकर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई गई खरीफ फसलें दिखाई जाएगी और इन फसलों में वैज्ञानिकों द्वारा प्रयोग की गई प्रौद्योगिकी के बारे में बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– फर्जी शिक्षक प्रकरण में हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट