नशा तस्करों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : डीएसपी | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस (Punjab Police) पूरी तरह से सख्त हो चुकी है। इसी के तहत शहर के अलावा विभिन्न गांवों में नशा बेचने वाले मैडिकल स्टोरों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। कल ड्रग इंस्पैटर ने गांव राजांवाली में एक मैडिकल स्टोर जांच की तथा वहां से नशीले कैप्सूल पाए जाने पर उक्त मैडिकल स्टोर को सील कर दिया। Abohar News
इस बारे में प्राप्त जानकारी देते हुए डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि डीजीपी पंजाब एवं एसएसपी फाजिल्का मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कल उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राजांवाली के आर.के. मेडिकल स्टोर पर संचालकों द्वारा नशीले कैप्सूल बेचे जा रहा हैं, जिस पर उन्होनेंं ड्रग इंस्पेक्टर सुशांत मित्तल और थाना बहाववाला पुलिस को जांच के निर्देश दिए जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर व थाना बहाववाला प्रभारी बलविंदर सिंह ने उक्त आर.के. मेडिकल स्टोर पर जांच पड़ताल की जहां से 270 कैप्सूल प्रीगेबालिन के बरामद हुए हैं जिनका प्रयोग नशों के तौर पर किया जा रहा था। इस बारे में डीआई ने बताया कि उक्त मैडिकल से 270 कैप्सूल बरामद होने के बाद दुकान को सील कर दिया गया और आगे की कार्रवाही शुरु कर दी गई है। डीएसपी ने कहा कि नशीली दवाएं बेचने वाले किसी भी मैडिकल स्टोर को बक्शा नहीं जाएगा। Abohar News
यह भी पढ़ें:– नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दस वर्ष की कैद