LPG Cylinder Price: केन्द्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को लेकर एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। पीएम कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक और बड़ा तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 से 300 कर दिया है यानी 100 रुपये बढ़ा दिए है। अब सब्सिडी 300 रुपये मिलेगी और लाभार्थियों के लिए एक एलपीजी सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा। LPG Cylinder Price
आपको बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने रक्षा बंधन के अवसर पर भी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की थी। उस समय गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे व उच्चवला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी बढ़कर चार सौ रुपये कर दी गई थी वहीं अब सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर तीन सौ रुपये की गई है।
Health: शरीर में पानी की कमी से हो जाएगी ये 3 बीमारियां, इसलिए रोजाना इतने गिलास जरूर पानी पिएं
समक्का सरक्का केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना को स्वीकृति
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में समक्का सरक्का केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 में संशोधन के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इससे समक्का सरक्का केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस विश्वविद्यालय के लिए 889 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मोदी ने हाल मेें इसकी घोषणा तेलंगाना की यात्रा के दौरान की थी। ठाकुर ने कहा कि संयुक्त आंध्र प्रदेश विभाजन के समय तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लिए एक-एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का वादा किया गया था। मोदी सरकार ने तेलंगाना में यह वादा पूरा कर दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी के किशन रेड्डी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।