अब विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थी देवांग कुमार ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता (Swimming Competition) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संगरिया के ग्रामोत्थान विद्यापीठ में आयोजित इंटर कॉलेज स्विमिंग कंपटीशन में बेबी हैप्पी कॉलेज के देवांग ने दो पदक जीते। इनमें से रजत पदक 200 मीटर फ्री स्टाइल में तथा कांस्य पदक 50 मीटर फ्री स्टाइल में जीता है। पदक जीत कर लौटे विजेता खिलाड़ी देवांग का बुधवार को अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में अभिनंदन किया गया। Hanumangarh News
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक तरुण विजय, महाविद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष आशीष विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य मनोज शर्मा व अन्य स्टाफ ने माल्यार्पण कर पदक विजेता का स्वागत किया। इस दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक तरुण विजय ने कहा कि स्विमिंग खेल के प्रति अन्य खेलों की तुलना में जागरूकता आदि कम है। हालांकि प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। देवांग की सफलता इसका प्रमाण है। देवांग ने इंटर कॉलेज स्विमिंग कंपटीशन में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और कॉलेज एवं परिजनों का नाम रोशन किया है। इससे निश्चित तौर पर स्विमिंग खेल के प्रति विद्यार्थियों की रुचि जागेगी और जिले में इस खेल को लेकर जागरुकता बढ़ेगी।
महाविद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष आशीष विजय ने बताया कि इंटर कॉलेज स्विमिंग कंपटीशन में पदक जीतने वाले खिलाड़ी देवांग अब महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता खिलाड़ी जल्दी ही विश्वविद्यालय स्तरीय स्विमिंग कंपटीशन में हिस्सा लेंगे। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा कि बेबी हैप्पी कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। Hanumangarh News
शिक्षा और खेल में प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का हरसंभव मंच उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है ताकि उनको आगे बढऩे का मौका मिल सके। महाविद्यालय की तरफ से प्रतिभाओं को यथोचित सहयोग आदि किया जाता है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन रौनक विजय, शारीरिक शिक्षक राजकुमार महला, भगीरथ भाटी, कपिल सैन सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– लाखों की शराब सहित दो गिरफ्तार