Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके, सड़कों पर आए लोग

Earthquake
Earthquake : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में जब हिलने लगी बिल्डिंगें!

Earthquake: उत्तरी फिलीपींस के कागायन प्रांत में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलीपींस के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 11:35 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गयी है। भूकंप का केन्द्र कागायन शहर के एक द्वीप गांव दलुपिरी से लगभग 22 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद झटके आएंगे लेकिन नुकसान नहीं होगा।

PPF or Sukanya Samriddhi Yojana: पीपीएफ, सुकन्या योजना वालों के लिए बड़ी खबर, ध्यान दें, कहीं फंस ना जाए पैसा!

कल उत्तर भारत में आए थे भूकंप के झटके | Earthquake

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गयी। भूकंप के झटके दोपहर 2.51 बजे महसूस किए गए जो करीब एक मिनट तक रहा। लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। उत्तराखंड और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था जो जमीन से पांच किलामीटर की गहराई में स्थित था।

जापान के इजू द्वीप में भूकंप के झटके

जापान के इजू द्वीप समूह में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि 0013 जीएमटी पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र, 10 किलोमीटर की गहराई पर 30.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.11 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित था।