खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सरपंचों की बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक जयवीर वाल्मीकि (Jaiveer Valmiki) ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सरपंचों को गांव में विकास करने की पूर्ण रूप से अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद गांव के विकास की गति को ब्रेक लग गया है। सरपंचों को गांव में विकास करने की आजादी नहीं है, उन्हें किसी भी प्रकार का अधिकार नहीं दिया गया है। सरकार द्वारा गांव में विकास के लिए कोई ग्रांट नही दी जा रही है। Kharkhoda News
कांग्रेस की सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही गांव की छोटी सरकारों को विकास के लिए पूर्ण अधिकार दिया जाएगा ईटेंडिंग प्रणाली को खत्म किया जाएगा रिकॉल प्रणाली को खत्म किया जाएगा जो भी सरपंचों पर पाबंदियां लगाई गई है सभी पाबंदियों को हटा दिया जाएगा ताकि गांव के विकास को गति मिले उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में प्रत्येक गांव में दिल खोलकर ग्रांट उपलब्ध करवाई गई। ताकि गांव का विकास की गति नहीं रुके सरकार ने पहले तो ग्राम पंचायत के चुनाव लेट करवाई उसके पश्चात सरपंचों पर विकास कार्य करने की पाबंदी लगा दी सभी विकास कार्य ई टेंडरिंग प्रणाली से किए जाएंगे। वर्तमान में गांव की विकास की गति पर सरकार ने पूर्ण रूप से ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सता मे आते ही ही पूरे हल्के में विकास की गंगा बहा दी जाएगी।
क्षेत्र में बीजेपी सरकार ने कोई भी विकास कार्य है नहीं करवाया है जो कि सरकार का भेदभाव पूर्ण रूप रवैया हल्के की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इसका जवाब आने वाले लोकसभा में विधानसभा चुनाव में जनता अपने वोट के अधिकार से देगी। इस मौके पर खंड खरखौदा के सभी सरपंचों ने विधायक को मांग पत्र सोंपा जिसमें उन्होंने सरपंचों को पूर्ण अधिकार विकास करवाने का, ए-टेंडिंग प्रणाली व री कॉल जैसी प्रणालियों को खत्म करने का आग्रह किया। जिस पर विधायक ने से हर्ष स्वीकार किया और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही यह सभी अधिकार आप लोगों को पूर्ण रूप से दे दिए जाएंगे। इस मौके पर थाना खुर्द के सरपंच जगबीर, सोहटी के सरपंच जितेंद्र राणा, बरौना के बबलू, सैदपुर से प्रमोद आदि ब्लॉक के सभी सरपंच उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– लाइब्रेरी स्मार्ट क्लास कंप्यूटर एवं सिलाई का लोकार्पण