Cavity Home Remedies: दूध सी सफेदी दांतों में आएगी, कीड़े भी निकलकर बाहर गिर जाएंगे। जी हाँ, अगर आप पिछले काफी दिनों से अपने दांतों में लगे कीड़ों से परेशान हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपके दांतों में लगे कीड़ों को निकालने का शानदार घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे न केवल आपके दांत मोतियों की तरह चमकेंगे बल्कि आपको दांतों में लगे कीड़े भी निकलकर बाहर आ जाएंगे और आप फिर से दूसरों के सामने मुस्कुरा कर, दिल खोलकर हंस पाएंगे। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि साफ-स्वच्छ दांत केवल देखने में ही सुंदर नहीं लगते बल्कि, ये आपके लुक, आपकी पर्सनेलिटी में भी चार चांद लगा देते हैं। Teeth Cavity Remedies
Eye Care: चश्मे से पाना है छुटकारा तो हर रोज करे ये 7 घरेलू उपाय, हफ्ते बाद ही मिल जाएगा रिजल्ट
लेकिन क्या होता है कि इन दांतों में आपके द्वारा खाए जाने वाले गलत खानपान के कारण या दांतों की नियमित देखभाल नहीं करने के कारण कई बार कीड़े ग्रहण लगा देते हैं और आपकी बनी बनाई पर्सनेलिटी को खाक में मिला देते हैं। आपको किसी के सामने खुलकर हंसना भी भुला देते हैं। आप कई बार देखते होंगे कि आपके दांतों में छोटे काले गड्ढे हो जाते हैं, जिनमें कीड़े लग जाते हैं, जो दांतों में सड़न पैदा करते हैं, जिनके कारण आपके दांत खोखले हो जाते हैं। हालांकि दांतों में कीड़े लगने के और भी कई कई कारण हो सकते हैं जैसे-खाने के बाद दांतों का साफ ना करना, मुंह में बैक्टीरियल इंफेक्शन, मीठी चीजें ज्यादा खाना या आपके स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य कोई समस्या आदि आपके दांतों में ग्रहण लगाने का काम कर सकती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इन समस्याओं से छुटकारा कैसे पाया जाए। इन्हीं से संबंधित जानकारी, कुछ घरेलू नुस्खे आज इस लेख के माध्यम से आपको बताए जा रहे हैं, जरा गौर फरमाइयेगा!
Protein Powder Side Effects: जिम सप्लीमेंट सेवन का अत्याधिक प्रयोग खतरनाक
लौंग: यह एक ऐसी एंटी-बैक्टीरियल नियामत है, जो केवल कैविटी ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की ओरल प्रॉब्लम से लड़ने में आपकी मदद करती है। इतना ही नहीं यह दांतों में दर्द कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है। अगर आप लौंग के तेल का इस्तेमाल करोगे तो दर्द के साथ-साथ दांतों के कीड़ों से राहत महसूस कर सकोगे।
आपके घर की रसोई में पाया जाने वाला लहसुन जोकि आपकी सब्जी में स्वाद बढ़ाने के अलावा स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखता है। क्योंकि लहसुन में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। लहसुन को एक बेहतरीन दर्द निवारक औषधि के रूप में भी जाना जाता है, जो दांतों के दर्द और कीड़ों से राहत दिला सकते हैं।
Termites In Home: घर की दीवारों में दीमक से है दिक्कत, तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत
नमक का पानी: नमक का पानी भी बड़े काम की चीज है। दांतों के कीड़ों और दर्द में यह बहुत लाभकारी होता है। यह आपके मुंह को बैक्टीरिया से मुक्त रखता है, कैविटी में से चिपचिपापन दूर करता है। इतना ही नहीं नमक का पानी हमारे मुंह से एसिड को हटाकर मुंह का पीएच लेवल सामान्य कर सकता है।
नींबू : विटामिन-सी का महत्वपूर्ण स्रोत नींबू माना जाता है। इसमें पाया जाने वाला एसिड कीटाणुओं को मारकर दर्द कम करने में मददगार होता है। बता दें कि मुंह में नींबू का एक टुकड़ा रखकर उसे चबाएं और फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें जिससे दर्द तो कम होगा ही साथ ही कीड़ों से भी छुटकारा मिल सकता है।
नोट: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई है। यह किसी दवा का विकल्प नहीं हो सकती। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।