Ghaziabad News(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शनिवार को निगम सदन में महापौर सुनीता शर्मा एवं नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संयुक्त रूप से सदन में मौजूद सभी पार्षदों और निगम अधिकारीयों को स्वछता की शपथ दिलाई गई। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा जारी है। सभी नगर निगम ने जनजागरण रैली ,नुक्कड़ नाटक,हिण्डन नदी पर लोग रन,सफाई मित्र सुरक्षा मेडिकल शिविर और 154 घंटे का सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शासन के निर्देश पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती को लेकर स्वछतांजली, स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत महापौर की अध्यक्षता और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की मौजूदगी में सदन की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एक अक्टूबर -2023 को विशेष सफाई अभियान को चलाने के लिए वार्ड पार्षदों और निगम अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
महापौर ने पार्षदों से किया स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने का आवाहन
महापौर सुनीता दयाल ने गाजियाबाद नगर निगम के समस्त वार्ड पार्षदों से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने का आवाहन किया। और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई । महापौर ने सभी निगम अधिकारियों को भी सफाई अभियान में विशेष योगदान देने के लिए निर्देशित किया। सफाई की बाद एकत्र हुए कचरे को व्यवस्थित करने के लिए कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था, पुनः गंदगी ना होने की व्यवस्था, झाड़ू में डस्टबिन तथा ग्लव्स की व्यवस्था एवं पार्को की सफाई पर विशेष चर्चा बैठक में की गई।स्वच्छता पखवाड़े के तहत निगम के सभी अधिकारीयों और सभी कर्मचारियों का अवकाश रद्द किया गया है ।
अधिकारी ध्यान रखें, वृहद स्तर पर चले अभियान: विक्रमादित्य सिंह मलिक
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम के आयोजन हेतु निगम ने सभी वार्डों के करीब 887 स्थानों को चिन्हित किया है । न्यू बस स्टैंड शहीद स्थल पर प्रातः 10:00 बजे से 11:00 तक वृहद स्तर पर सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन सहभागिता से श्रमदान किया जाएगा। इसी प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित सभी पार्षद भी स्वच्छता के प्रति शहर को जागरूक करेंगे। और सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की भी जनता से अपील करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को दी गई है।
बैठक में यह रहे मौजूद
शहर की स्वच्छता को आयोजित बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ,सीटीओ डॉ संजीव कुमार सिन्हा , जीएम जल आनंद त्रिपाठी , मुख्य अभियंता एनके चौधरी ,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह ,सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह ,पशु चिकित्सा अधिकारी ,डॉ आशीष कुमार,आश कुमार, प्रभारी सुनील कुमार राय आदि जोनल प्रभारी,विनोद त्यागी,चोब सिंह आदि और निगम पार्षद मौजूद रहे।