30 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
- साफ-सफाई की शुरूआत स्वयं से ही करें: डॉ. चरणप्रीत इन्सां
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सरसा (Sirsa) में राष्ट्रीय सेवा योजना व ईको क्लब के सौजन्य से स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 30 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय प्रागंण के अलावा अन्य स्थानों पर भी साफ-सफाई की जाएगी। शनिवार को प्रथम दिन सभी छात्रों व अध्यापकों द्वारा शपथ लेकर इस पखवाड़े की शुरूआत की गई। Sirsa News
स्वच्छता शपथ का अभिप्राय महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वस्थ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। समृद्ध भारत के लिए पंच प्राण, जिसमें विकसित भारत का विराट संकल्प, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकजुटता को सुदृढ़ रखना, कर्तव्य निर्वहन को प्राथमिकता देना है। इसके बाद महाविद्यालय प्रांगण में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। Sirsa News
अतं में कॉलेज प्रशासिका डॉ.चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई की शुरूआत स्वयं से ही करें। अपने घर, आस-पड़ोस, गली मोहल्ले में भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। स्वच्छता का नारा है कि स्वच्छता को अपनाएंगे धरा को खूबसूरत बनाएंगे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– मां अन्नपूर्णा रसोई में मिला जरूरतमन्दों को भरपेट भोजन