मीरापुर (सच कहूँ)। कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र संसद का गठन किया गया। किसी भी विद्यालय की उन्नति शिक्षकों की योग्यता, छात्रों की लगन और विद्यालय के अनुशासन पर निर्भर करती है। विद्यालय का अनुशासन बनाने में अध्यापकों के साथ साथ छात्रों का भी अहम योगदान होता है। विद्यालय में अनुशासन बनाने में कुछ छात्रों का विभिन्न पदों पर चयन किया जाता है। Miranpur News
क़स्बे के विद्यालय शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों और अध्यापकों द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमे हेड बॉय सचिन कुमार, हेड गर्ल खुशमन कौर, वाइस हेड बॉय जॉन हसनैन, वाइस हेड गर्ल गरिमा,स्पोर्ट्स कैप्टन सदन, भास्कर हाउस कैप्टन आसिफ़ सैफी, खुराना हाउस कैप्टन गुंजन, रामानुजन हाउस कैप्टन जै़न, रमन हाउस कैप्टन फ़ैज़ ख़ान को चुना गया। सभी चुने गए छात्रों एवं छात्राओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। Miranpur News
जिसमें उन्होंने विद्यालय द्वारा दिए गए समस्त कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करने का प्रण लिया।सभी चुने गए पदाधिकारियों को विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डायरेक्टर राजेश शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बधाई दी। सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्हें विद्यालय के सभी बच्चों को साथ लेकर चलने और उनका मार्गदर्शन करने का भी सुझाव दिया। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए, विद्यार्थियों को किया जागरूक