खण्ड भादरा की पीएचसी जिगासरी छोटी अब क्वॉलिटी सर्टिफाइड : डॉ. ओपी चाहर
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में खण्ड भादरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Jigasari Choti PHC) जिगासरी छोटी अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन (NQAS) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं। सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि जिले के दसवें संस्थान रूप में पीएचसी जिगासरी छोटी एनक्वास सर्टिफाइड बना है। Hanumangarh News
उन्होंने बताया कि पीएचसी जिगासरी छोटी का एनक्वास सर्टिफिकेशन होने से प्रतिवर्ष तीन लाख रुपए तीन साल तक कुल 9 लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर, एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़ एवं समस्त स्टाफ ने जिले में 10 चिकित्सा संस्थानों का एनक्वास सर्टिफिकेशन होने पर केक काटकर सभी को बधाई दी। Hanumangarh News
3 साल में चिकित्सा संस्थान को प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 9 लाख : डॉ. रवि खीचड़
एसीएमएचओ और एनक्वास के नोडल अधिकारी डॉ. रवि खीचड़ ने पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर एवं भादरा बीसीएमओ डॉ. मनजीत ढाका के नेतृत्व में जिगासरी छोटी पीएचसी प्रभारी डॉ. जयप्रकाश टाण्डी, सीनियर नर्सिंग आफिसर महावीर राव, नर्सिंग आफिसर कृष्णलाल, एलटी बलवान राव, एएनएम संतोष पूनिया, एएलटी सुरेश कुमार, एलए राजेन्द्र गढ़वाल, डीईओ लक्ष्मीनारायण थोरी, पीएचएस धनपति कस्वां, सीएचओ सुभाषचन्द्र बाना, सफाईकर्मी ममता सहित स्टाफ का सहयोग रहा। Hanumangarh News
ब्लॉक स्तर से सुरेश फोगावट, अजीतपुरा पीएचसी से एलटी पवन कुमार, नर्सिंग आफिसर नरेन्द्र कुमार, फार्मासिस्ट मनिता, एएनएम रामेश्वरी कस्वां व बलराज जांगिड़ का भी सहयोग रहा। डॉ. रवि खीचड़ ने बताया कि जिला क्वालिटी टीम में आयुष डॉक्टर डॉ. देवेन्द्र कुमार, नर्सिंग ऑफिसर सरोज बाला, नर्सिंग ट्यूटर राज औलख ने सराहनीय प्रयास किये, जिसकी बदौलत पीएचसी जिगासरी छोटी को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। Hanumangarh News
डॉ. खीचड़ ने बताया जिले में अब एमजीएम जिला अस्पताल, पीएचसी खोथांवाली, सीएचसी रावतसर, उपजिला अस्पताल नोहर, पीएचसी अजीतपुरा, सीएचसी संगरिया, पीएचसी घेऊ, पीएचसी सिलवालाखुर्द, पीएचसी मिर्जावालीमेर व पीएचसी जिगासरी छोटी सर्टिफाइड चिकित्सा संस्थान बन गए हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन बना परेशानी का सबब, ट्रेनें रद्द