Jaipur: गद्दी नशीनी माह को लेकर जयपुर में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु

Maharashtra
महाराष्ट्र में बजा Saint Dr. MSG के नाम का डंका

1 अक्तूबर को हो रहा नामचर्चा सत्संग का आयोजन

Jaipur:(सच कहूँ न्यूज)। जिले के बीटी रोड शिप्रा पथ पुलिस थाना (Shipra Path Thana) के सामने स्टेडियम में डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के महा परोपकार माह (गुरु गद्दी नशीनी माह) के उपलक्ष्य में रविवार 1 अक्तूबर को नामचर्चा सत्संग का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय सुबह 11 से 1 बजे तक का होगा। Jaipur

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान ( Rajasthan) इकाई के 85 मैंबर संपूर्ण सिंह इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रदेशभर से श्रद्धालु शिरकत करेंगे। इस आयोजन को लेकर जिम्मेवारों ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर रखी हैं जिनको अंतिम रूप दिया जा रहा है। साध-संगत की सुविधा के लिए विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों ने अपनी डयूटियां संभाल ली हैं। Jaipur News

आपको बता दें कि शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरुगद्दी की बख्शिश दी थी। इसी उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सितंबर महीने को पावन महापरोपकार माह के रूप में मनाती आ रही है। साध-संगत इस मौके 159 मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान करते हैं। इसी के तहत 1 अक्टूबर को जयपुर में पावन एमएसजी भंडारा मनाया जा रहा है। इस मौके पर 85 मैंबर रणजीत सिंह इन्सां, बलजीत इन्सां, योगेश इन्सां व केवल इन्सां आदि व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन बना परेशानी का सबब, ट्रेनें रद्द