प्रशासन व नेताओं से गुहार, जल्द ली जाए सुध अन्यथा वोटों के समय करेंगे बायकाट
- ढींगांवाली रोड ने धारण किया जोहड़ का रूप | Abohar News
अबोहर (सच कहँ न्यूज)। विधानसभा क्षेत्र हल्का बल्लुआना (Balluana) के अंतर्गत आते गांव वरियाम खेड़ा में ढींगांवाली रोड़ के बाशिंदे कई महीनों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। यहां के निवासी राजकुमार, रामप्रताप, ओमप्रकाश, सोनू, दया राम और मैनपाल आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लगभग दो वर्षों से उनके घरों के आगे से जाती इस सड़क की यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। बरसात के दिनों में तो सड़क नीची होने के कारण जोहड़ का रूप धारण कर लेती है। Abohar News
नालियों की साफ-सफाई आदि का भी कोई प्रबंधन नहीं, जिसके चलते मौहल्ले वालों को अपने स्तर पर पैसे इकट्ठे कर सफाई करवानी पड़ती है। छोटी नालियों को बनाया तो गया लेकिन राजनीतिक रंजिशन सड़क से फुट दो फुट ऊपर रखा गया है। जिससे सड़क पर ही पानी फैला रहने से बड़े-बड़े गढ्ढे बनकर रह गए हैं। वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीरों व खासकर स्कूली छात्राओं को अक्सर गिरते देखा है, जिस कारण उनकी किताबें बैग और स्कूली ड्रेस व लोगों के गिरने से कीमती चीजें भी कीचड़ में गिरने से भारी नुक्सान झेलना पड़ता है।
गृहणी सरोज, सुलोचना, भागवंती, संगीता, रुकमा देवी, माया देवी ने बताया कि हम खाना भी ढंग से नहीं खा सकते जब भी कोई वाहन यहां से गुजरता है तो भयंकर दुर्गंध उठने लगती है। इसके अलावा मवेशियों के लिए खेतों से जब हर-चारा लाते समय महिलाएं इसमें गिर चुकी हैं। लोगों ने कहा कि दूसरी और सेहत विभाग भी कुंभकर्णी नींद सोया पड़ा है, और वहीं जगह-जगह जागरूक कैंप लगाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाता है तो दूसरी और हमारी और कोई ध्यान ही नहीं दे रहा। Abohar News
घर की तो हम साफ-सफाई रखते हैं। मगर इस भरी सड़क के पानी और कीचड़ का क्या करें इसे कैसे साफ करें। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय तो हर कोई चक्कर लगाता है, मगर इस गली की कोई सुध लेने नहीं आता। वहीं बाबा रामदेव मंदिर चौक से शनि मंदिर फिरनी जोहड़ तक एक तरफ नाला नहीं बनाए जाने से इस रास्ते में भी सरकारी स्कूल व धार्मिक स्थल होने से छात्राओं व राहगीरों ग्रामवासियों को भारी परेशानी हुई पड़ी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द संबंधित प्रसाशन व नेतागण इस ओर ध्यान दें अन्यथा वोटों के समय बायकाट किया जाएगा।
हमारी सरकार थी तो सभी कार्य समय पर हुए: सरपंच
जब इस समस्या संबंधी गांव के सरपंच सुधीर भादू से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी तो सभी कार्य हो रहे थे किसी को कोई शिकायत नहीं थी। हमारी सरकार के समय जोहड़ से पानी उठाकर फेंकने का प्रपोजल तैयार कर पाइप डाली गई थी और मोटर भी लगाई गई थी। अब वो कार्य रुका पड़ा है। अब हमारी सरकार नहीं है तो कोई सुनाई नही करता दूसरी और जो गाँव में अब आप सरकार में नेता हैं वो कोई कार्य होने ही नहीं देते।
यह भी पढ़ें:– 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार