कैराना (सच कहूँ न्यूज)। दलित व्यक्ति के साथ में मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्द कहने के मामले में पुलिस (Police) ने दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी नौराज ने कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया कि विगत गुरुवार को वह गांव के पूर्व प्रधान की बैठक पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के ही सगे भाई शहजाद व अरशद और दो अज्ञात व्यक्ति वहां पर पहुंचे तथा उसके साथ में गाली-गलौच करने लगे। Kairana News
उसने गाली-गलौच का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में धारा-323, 504 व 506 आईपीसी तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति(नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989, संशोधन 2015 की धारा-3(1)(द) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति(नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989, संशोधन 2015 की धारा-3(1)(घ) के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– चौबीस घंटे बाद मिला यमुना में डूबे आसिफ का शव