पति पर लगाया मारपीट करने का आरोप | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घरेलू हिंसा की शिकार गांव पक्का सहराना (village pakka saharana) की एक महिला शुक्रवार को अपनी तीन बच्चियों के साथ जिला कलक्टर (District Collector) रुक्मणि रियार सिहाग के पास पहुंची और अपनी परिवेदना प्रस्तुत की। महिला का कहना था कि उसके पति की ओर से उसके साथ मारपीट की जाती है। महिला ने जिला कलक्टर से गुहार लगाई कि उसके पति को पाबंद किया जाए ताकि वह उसके साथ मारपीट न करे। मीडिया से बात करते हुए जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि उक्त महिला उनके पास आई थी। Hanumangarh News
महिला ने उन्हें बताया कि वह घरेलू हिंसा की शिकार है। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि महिला व उसकी बच्चियों की कानूनी व प्रशासनिक मदद की जा सके। इस संबंध में सामाजिक न्याय अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे काउंसलिंग कर महिला के पति को समझाएं। अगर इसके बाद भी महिला के साथ किसी प्रकार की हिंसा होती है तो उसके पति को 107, 151 में पाबंद करेंगे। कोशिश रहेगी कि सखी सेंटर में कानूनी अधिकार के तहत कार्यवाही की जाए। Hanumangarh News
साथ ही जिला कलक्टर ने कहा कि इस तरह के मामलों में कोई महिला पीडि़त है और वह सहयोग चाहती है तो प्रशासन उनकी मदद करने के लिए तत्पर है। अगर किसी महिला के साथ किसी भी तरह का जुल्म हो रहा है तो वह न सहें। प्रशासन के पास आएं। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि वह संबंधित महिला के साथ खड़ा रहे। उधर, समाज कल्याण अधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि जिला कलक्टर की ओर से यह प्रकरण उपखण्ड अधिकारी को प्रेषित किया गया है। महिला व उसकी बच्चियों को एकबारगी सखी सेंटर भेजा गया है। साथ ही महिला पुलिस थाना के जरिए अग्रिम कार्यवाही करवाई जा रही है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाएं रद्द