रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रोहतक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की प्रभारी श्रीमती निधि सिंह, क्षेत्रीय आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2023 के रूप में, जनसाधारण के नेतृत्व में 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे देश भर एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित करने की परिकल्पना की गई है। 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में ‘एक तारीख-एक घंटा’ नाम से देश भर में एक स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाना है।
माननीय प्रधान मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी जमीनी स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों में शामिल होंगे। उक्त क्रम में श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय कार्यालय, रोहतक द्वारा एचएसआईआईडीसी, रोहतक में एक सफाई अभियान चलाया जायेगा । सफाई अभियान में सफाई, दृश्य में सुधार, कचरे की सफाई, लटकते बिजली के तारों को हटाना आदि शामिल होंगे। इस अभियान में जन साधारण के अतिरिक्त शहर के गणमान्य श्रमदान करेंगे I इस संबंध में उन्होंने सभी जन साधारण के सहयोग और भागीदारी का आह्वान किया। Rohtak News
आयोजन स्थल का विवरण इस प्रकार है | Rohtak News
स्थान: एचएसआईआईडीसी, डीआईसी कार्यालय के पास, रोहतक
दिनांक: 1 अक्टूबर, 2023 (रविवार)
समय: प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक (एकत्रित होने का समय प्रातः 9.30 बजे)
उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक नागरिक अपने आस पास की सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखेगा तभी हमारा प्रदेश व देश स्वच्छ हो पायेगा I स्वच्छता से ना केवल देश प्रदेश सुन्दर दीखेंगे अपितु इससे बहुत सारी बिमारियों के खतरे को भी टाला जा सकता है I इस अभियान में जन साधारण की भागीदारी अपेक्षित है। उन्होंने रोहतक जिले के सभी नागरिकों और गणमान्यों से अनुरोध व आह्वान किया कि वे इस स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें, ताकि इस आयोजन को भारी सफलता मिल सके। उन्होंने कहा कि यही “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें:– वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही