हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नोहर तहसील (Nohar Tehsil) के निवासी मूर्तिकार त्रिलोक मांडण (Trilok Mandan) ने अपनी ओर से तैयार की गई स्वीप गतिविधि पर आधारित कलाकृति शुक्रवार को जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग को भेंट की गई। त्रिलोक मांडण ने लकड़ी से कारीगरी कर स्वीप गतिविधि की मूर्ति बनाई है। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि नोहर तहसील के निवासी त्रिलोक मांडण हनुमानगढ़ जिले के बड़े मूर्तिकार हैं। Hanumangarh News
सभी को कला को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए | Hanumangarh News
उन्होंने स्विप की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए लकड़ी से कारीगरी कर स्वीप गतिविधि की मूर्ति बनाई है जो उन्होंने शुक्रवार को भेंट की है। जिला कलक्टर ने जिले के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि यह यहां की कला है। सभी को मिलकर त्रिलोक मांडण की कला को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए। Hanumangarh News
त्रिलोक मांडण (Trilok Mandan) से स्वीप की गतिविधियों को लेकर काम किया है तो उनकी भी जिलावासियों से अपील है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करें। जिला कलक्टर ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया 30 सितम्बर को जयपुर पहुंच रहे हैं। वहां मीटिंग होगी। उसमें जिला प्रशासन की ओर से त्रिलोक मांडण की कला को भी दर्शाया जाएगा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही