हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों व भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर से मिट्टी का संग्रहण किया जा रहा है। एकत्रित इस मिट्टी में शहीदों के नाम पर पौधे लगाए जाएंगे। जिला स्तर पर मिट्टी संग्रहण के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को टाउन में भद्रकाली रोड स्थित शहीद स्मारक से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व अशफाक उल्ला खां के घर तथा अण्डमान निकोबार की सेलुलर जेल की मिट्टी लेकर की गई। Hanumangarh News
भारतीय डाक विभाग घर-घर से कर रहा मिट्टी का संग्रहण
इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए चमकौर सिंह की वीरांगना, बेटी व बेटा मौजूद रहे। डाक विभाग के जनसम्पर्क निरीक्षक पुरुषोत्तम कुक्कड़ ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों व भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर से मिट्टी का संग्रहण किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार व शनिवार को दो दिन तक मिट्टी एकत्रित करने का कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद एक अक्टूबर से दस अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम होगा। ब्लॉक के बाद आगामी गतिविधि की जाएगी। Hanumangarh News
एकत्रित इस मिट्टी में शहीदों के नाम पर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को टाउन में भद्रकाली रोड स्थित शहीद स्मारक से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व अशफाक उल्ला खां के घर तथा अण्डमान निकोबार की सेलुलर जेल की मिट्टी लेकर की गई है। इसके बाद घरों से भी मिट्टी एकत्रित की गई। उन्होंने कहा कि वीर-वीरांगनाओं के मन में देशभक्ति का यह जज्बा हो कि उनके परिवार ने जो सदस्य खोया है, पूरा भारत उनके साथ है। वे अपने आप को अकेला नहीं समझें। देशभक्ति के जज्बे में पूरा भारत उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यही संदेश देना इस कार्यक्रम का मकसद है। एडवोकेट शंकर सोनी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इसके जरिए भूले-विसरे भारतीय क्रांतिकारियों व शहीदों को याद किया जा सकेगा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– बाइक सवार चूरू जिले का युवक अफीम सहित गिरफ्तार