बीकानेर जिले के शख्स से अफीम खरीदने की बात स्वीकारी | Hanumangarh News
हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। पल्लू पुलिस (pallu police) ने नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए बाइक सवार चूरू जिले के युवक को पांच सौ ग्राम अफीम (opium) सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही रोही केलनिया में हनुमानगढ़-चूरू जिले के बॉर्डर पर की गई। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बाइक सवार युवक ने बीकानेर जिले एक जने से अफीम खरीदने की जानकारी पुलिस को दी है। इस आधार पर पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में अफीम उपलब्ध करवाने वाले को भी नामजद कर उसकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार पल्लू पुलिस थाना प्रभारी एसआई संतोष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात मेगा हाइवे रावतसर-सरदारशहर मार्ग स्थित गांव केलनिया की रोही में चूरू जिले के बॉर्डर पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर जा रहे युवक को रूकवाकर तलाशी ली तो उसके पास आधा किलोग्राम अफीम मिली।
पुलिस ने अफीम बरामद कर बाइक सवार युवक श्रवण कुमार सिद्ध (36) पुत्र रामचन्द्र सिद्ध निवासी वार्ड चार, बिकमसरा पीएस सरदारशहर जिला चूरू को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच खुइयां पुलिस थाना प्रभारी एसआई पवन कुमार कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी श्रवण कुमार सिद्ध ने बताया कि उसने बीकानेर जिले की कोलायत तहसील के गांव रणजीतपुरा निवासी प्रेम कुमार बिश्नोई से अफीम खरीदी थी। पुलिस इसकी तस्दीक में जुटी है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट में 20 मरे, 70 से अधिक घायल