पंचायत मंत्री बोले- ऐलनाबाद किसी का गढ़ नहीं है, गढ़ होता तो लोगों की एक साथ इतनी समस्याएं नहीं आती
- पंचायत मंत्री बोले- मजबूती से चल रहा गठबंधन | Sirsa News
चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Devender Babli) ने आज ऐलनाबाद के कई गांवों का दौरा कर जन संवाद किया। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनीं। समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल को साथ लेकर इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अलग-अलग गाँवों में 30 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा की हम हरियाणा के गाँवों में सामुदायिक भवन, तालाब और ई-लाइब्रेरी की स्थापना कर रहे हैं, जो कि गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की गाँवों में सिंचाई और पीने की पानी की समस्या आई है और हम इस प्रकार की समस्यायों के समाधान में लगे हुए हैं। Sirsa News
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला पर तंज कसते हुए कहा की ऐलनाबाद किसी का गढ़ नहीं है, गढ़ खत्म हो गए हैं, अगर गढ़ होते तो इलाके के लोग इतनी समस्याओं के साथ हमारे सामने नहीं आते। उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर अभय चौटाला की तरफ से लगाए गए आरोपों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा अभय चौटाला मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन वो फ्रस्टेड हैं। अगर उनके पास कोई भ्रष्टाचार के सबूत है तो पेश करें, ऐसे बयानबाजी और आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है। Sirsa News
यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार बहुत ही मजबूती से चल रही है। हमने एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन सरकार चलाने का फैसला किया था, जो आज भी जारी है। बयानबाजी चलती रहती है, यह राजनीति का एक भाग है। एक सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री ने कहा कि पहले हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ा रहता था, लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज मंत्री और मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं हल कर रहे हैं। पहले जो काम शहरों में होते थे वह आज गांव में हो रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रम में शामिल रहे समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल की मंत्री देवेंद्र बबली ने सराहना भी की और कहा, राजनीति में कप्तान मीनू बेनीवाल जैसे अच्छे लोगों को आना चाहिए, जो जनता की सेवा करने का संकल्प रखते हैं। उन्हे राजनीति में आगे आकर चुनाव लड़ना चाहिए। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– स्टील मैन ने किए आँखों से वजन उठाने व दांतों से स्कूल बस खींचने सहित अन्य स्टंट