अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में कोर कमेटी में बदलाव और व्यापारियों के हितों पर की चर्चा | Baraut News
बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत जनपद बागपत (Baghpat) के जिला कार्यालय बड़ौत में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेश बब्बर और अन्य पदाधिकारियों ने कोर कमेटी में आवश्यक बदलाव करने और व्यापारियों के हितों पर विचार विमर्श किया।भूपेश बब्बर ने बताया कि कोर कमेटी संगठन का अभिन्न अंग होती है। इसमें वे पदाधिकारी शामिल किए जाएंगे जो आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपस्थित होने और एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। Baraut News
उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में व्यापरियों का शोषण बर्दाश्त नही होगा।व्यापारियों के हितों के साथ समझौता स्वीकार नही।इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों को देखते हुए बाजार में साफ सफाई के लिए व्यापारियों से निवेदन किया ।उन्होंने जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा खरीदारी सभी अपने लोकल की दुकानों से ही करें क्योंकि परेशानी में मुसीबत में खुदरा व्यापारी ही एक दूसरे के काम आता है। शासन व प्रशासन का सहयोग करें।
सभा में जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर, जिला महामंत्री अनुराग मोहन, जैन जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, संगठन मंत्री सुनील सोलंकी, अजय सोलंकी, संदीप जैन, विपिन जैन, सुधीर जैन, आजाद वर्मा, शोबी मलिक, इमरान प्रधान, डॉक्टर सेठ बग्गा ,अक्षय जैन राजहंस, संजय कुमार, कुलदीप राणा, नगर अध्यक्ष अमित जैन, नगर महामंत्री विकास जैन आदि अन्य व्यापरीकरण मौजूद रहे। Baraut News
यह भी पढ़ें:– राजस्थान मिशन-2030 के तहत मुख्यमंत्री का बागवानों के साथ संवाद