लोग डेंगू से मर रहे हैं, धामी लंदन घूम रहे हैं: कांग्रेस

Hisar News
Congress: आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह

हरिद्वार (एजेंसी)। उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य की राजधानी देहरादून के साथ ही हरिद्वार तथा ऋषिकेश में लोग डेंगू से मर रहे हैं और मुख्यमंत्री लंदन की सैर पर गये हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने धामी के विनिवेश के नाम पर लंदन के दौरे को राज्य की जनता के साथ छलावा बताते हुए कहा है कि देहरादून हरिद्वार में सैकड़ो लोग डेंगू की चपेट में हैं और मुख्यमंत्री विनिवेश के नाम पर लंदन दौरे में मस्त है। Haridwar News

धामी की तुलना रोम के बदनाम सम्राट नीरो से करते हुए उन्होंने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस वक्त विदेश दौरे पर नहीं जाना चाहिए था और राज्य की जनता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का पालन किया जाना चाहिए था। Haridwar News

उन्होंने कहा जब बरसात चरम पर थी तो राज्य के विभिन्न नगरों में बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए। इन गड्ढों में पानी भर गया और डेंगू के मच्छरों ने लाखों की तादाद में जन्म लिया। इसी वजह से आज राज्य के हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं। अस्पतालों में डेंगू मरीजों की जबरदस्त भीड़ है और लोगों को चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। Haridwar News

यह भी पढ़ें:– मोहाली में रसायन फैक्ट्री में भीषण आग में पांच लोग झुलसे