हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहीद-ए-आजम भगतसिंह (Shaheed Bhagat Singh) के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के कार्यकर्ताओं ने जंक्शन के हृदयस्थल पर स्थित शहीद भगतसिंह चौक पर स्थापित शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मौजूद माकपा कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए शहीद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया। माकपा जिला सचिव रघुवीर सिंह वर्मा ने शहीद भगतसिंह को युवाओं के आदर्श बताते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को देश हमेशा याद रखेगा। Hanumangarh News
उन्होंने कहा कि शहीद भगतसिंह (Shaheed Bhagat Singh) चाहते थे कि हिन्दुस्तान की सत्ता में गरीब, किसान, मजदूर की भागीदारी हो ताकि देश समान रूप से विकास करे लेकिन आज के हालात यह हैं कि देश की सत्ता चंद पूंजीपतियों के हाथ में है। इसके खिलाफ माकपा लगातार संघर्ष कर रही है। बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि नगर परिषद की ओर से शहर के सौंदर्यकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि नगर परिषद की ओर से शहीद भगतसिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके चौक पर किसी तरह की साफ-सफाई व सजावट आदि नहीं की गई। उन्होंने कहा कि शहीद भगतसिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सब कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया है कि जब तक शहीद की विचारधारा को पूर्ण रूप से लागू नहीं होती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। Hanumangarh News
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने दी शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजलि
टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में बुधवार को छात्र संगठन स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से शहीद भगतसिंह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शहीद भगतसिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर छात्र नेता यश चिलाना ने कहा कि शहीद भगतसिंह युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। Hanumangarh News
एसएफआई कार्यकर्ताओं की ओर से उनके नक्शे कदम पर चलते हुए छात्र-छात्राओं की आवाज को बुलंद करने के लिए संघर्ष किया जाता है। छात्र संगठन एसएफआई का कार्यकर्ता शुरू से ही शहीद भगतसिंह को अपना प्रेरणास्त्रोत मानकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को हल करवाने के लिए उनके साथ रहता है। संघर्ष की बदौलत ही राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में साइंस फैकल्टी में हाल ही में एक लेक्चरार की नियुक्ति हुई है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि एसएफआई कार्यकर्ता शहीद भगतसिंह के बताए मार्ग पर चलते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहेगा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– NIA Raid in Rajasthan: एनआईए का ताबड़तोड़ एक्शन, खंगाला राजस्थान