अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन खोसा के पदाधिकािरयों की बैठक आज मार्केट कमेटी में हुई, जिसकी अध्यक्षता गुणवंत सिंह पंजाबा (Punjab) ने की। इस बैठक मे 30 सितम्बर को पंजाब भर में किए जा रहे चक्का जाम कार्यक्रम पर विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर मौजूद किसान नेताओं ने बताया कि वर्ष 2022-2023 में खराब हुए नरमे का मुआवजा देने, गुलाबी सूंडी के कारण खराब हुई फसल का तुरंत मुआजवा देने तथा टेलों पर नहरी पानी की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर पंजाब में 7 जगह पर चक्का जाम किया जा रहा है, जिसके तहत ही सुबह 10 बजे से सांय बजे तक गिदडांवाली के पास बने टोल प्लाजा पर चक्का जाम किया जाएगा। Abohar News
इस मौके पर मुख्य वक्ता कुलदीप सिंह शेरगढ़, जिला प्रधान दलजीत सिंह गोलडी, प्रांतीय कमेटी सदस्य कुलवंत सिंह, सीनियर नेता वेद प्रकाश व भारत भादू, ब्लाक खुइ्रयां प्रधान महिन्द्र सिंह, इकाई प्रधान हरविन्द्र हैरी व पुरूषोत्म कुमार, यूथ जिला प्रधान दलजीत सिंह, इकाई प्रधान अतर सिंह, जिला नेता हरपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नवि गिदडावांली, जगप्रीत सिंह, नंद लाल व संदीप कुमार मौजूद थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– बाईक चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, घायल