हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आगामी 29 सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के हनुमानगढ़ जिले में संभावित दौरे को देखते हुए जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने जिला अधिकारियों के साथ मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक की। जिला कलक्टर ने बताया कि मिशन 2030 अंतर्गत जिले के किसानों के साथ संवाद करने के लिए मुख्यमंत्री का संभावित दौरा तय हुआ है। Hanumangarh News
सीएम के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कलक्टर ने ली बैठक
बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों को कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को किसानों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों के साथ मिशन 2030 के तहत प्रदेश की प्रगति के सुझाव लेंगे और योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद संभावित है। बैठक के पश्चात जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया। हेलीपैड, बैरिकेडिंग और व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। Hanumangarh News
एसपी के साथ राजीव गांधी स्टेडियम का किया निरीक्षण | Hanumangarh News
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा, एसडीएम दिव्या, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनिल अग्रवाल, कृषि संयुक्त निदेशक बराला, उद्यान सहायक निदेशक साहबराम गोदारा, डीएसओ विनोद ढाल, पीआरओ राजपाल लंबोरिया, सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता शिव चरण रैगर, पीएचईडी एसई राममूर्ति चौधरी सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– इंजेक्शन लगाने पर हुआ कुछ ऐसा कि अधेड़ ही चल बसा!