सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई चोर की पहचान, नामजद मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन स्थित बेनीवाल अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारियों के मोबाइल फोन रात्रि को अस्पताल के सामने स्थित किराए के कमरे से चोरी हो गए। पड़ताल की तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर उक्त चोर की पहचान हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में उक्त चोर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार पवन कुमार (24) पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी वार्ड 11, गांव पीलीबंगा ने बताया कि वह टाउन स्थित बेनीवाल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मार्गदर्शक के पद पर कार्यरत है। उसने व उसके दोस्त अमन ने बेनीवाल हॉस्पिटल के सामने जय अम्बे मेडिकल स्टोर की ऊपरी मंजिल पर एक कमरा किराए पर ले रखा है। 29 जुलाई को वह व अमन अपने कमरे में सो रहे थे। उन्हें एमरजेंसी ड्यूटी के लिए हॉस्पिटल से बुलावा आने पर जाना पड़ता है। इसलिए उन्होंने अपने कमरे को मामूली कुंडी लगाकर बंद कर रखा था। Hanumangarh News
एक जवान लडक़ा उनके कमरे से मोबाइल ले गया | Hanumangarh News
30 जुलाई को अल सुबह 4.11 से 4.21 बजे एक जवान उम्र का लडक़ा उनके कमरे में आया और उसका व अमन का मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। उन्होंने मोबाइल फोन चोरी होने का पता चलने पर हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उक्त चोर की पहचान सरफराज उर्फ चांदिया उर्फ चांद खां पुत्र सफीक मोहम्मद निवासी वार्ड 39, रूपनगर, टाउन के रूप में हुई। पुलिस ने सरफराज उर्फ चांदिया उर्फ चांद खां के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई को सौंपी है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– ससुराल पक्ष के लोगों ने की युवक की धुनाई