IND vs AUS: भारत ने दिया ऑस्ट्रेलिया को अभेद्य लक्ष्य!

IND vs AUS
क्या आस्ट्रेलिया भेद पाएगा भारत का किला

IND vs AUS: क्या आस्ट्रेलिया भेद पाएगा भारत का किला?

इंदौर (सच कहूँ न्यूज)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल के शानदार शतकों और केएल राहुल और सूर्य कुमार के विस्फोटक अर्धशतकों के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर और सुभमन गिल ने जड़े दमदार शतक | IND vs AUS

यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर 383 रन था, जो उसने नवंबर 2013 में बेंगलुरु में बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उसके लिए गलत साबित हुआ। हालांकि, भारत का सलामी बल्लेबाज रितु गायकवाड़ (8) रन बनाकर जल्दी आउट हो गया , जिसके बाद श्रेयस अय्यर और सुभमन गिल को ऑस्ट्रेलियाई ने जमने पर मजबूर कर दिया।

शुभमन गिल और अय्यर ने जोरदार शतक लगाए

भारत के लिए शुबमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन, श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन और कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन बनाये। सूर्य कुमार यादव ने आते ही अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने 37 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। रवींद्र जड़ेजा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 24 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 54 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने 2, हेजलवुड, सीन एबॉट, जॉनसन और जम्पा ने 1-1 विकेट लिया।

मशहूर राणा को मौका, बुमराह की जगह | IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कामिस की जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बदलाव हुए हैं, जबकि भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल रहा है। तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा को आराम दिया गया है. उनकी जगह लोकप्रिय राणा को टीम में मौका दिया गया है। India vs Australia

यह भी पढ़ें:– नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाना पड़ा युवक को बड़ा भारी, महिला ने कॉलर पकड़ा, थप्पड़ जड़े