हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ संडे साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को महिला विंग के बैनर तले साइकिल मैराथन (Bicycle Marathon) का आयोजन किया गया। साइकिल मैराथन को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अमित कड़वासरा, उपखण्ड अधिकारी दिव्या, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार रणवीर कुमार, द्रोणाचार्य आरडी सिंह, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मदन सिंह शेखावत, डॉ. प्रदीप सहारण, डॉ. सुरेश बाजिया, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य कीर्ति शेखावत, कमाण्डेंट प्रियंका कड़वासरा, बैच मजिस्ट्रेट अनुराधा सहारण, नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। Hanumangarh News
महिला शक्ति ने आठ किलोमीटर तक साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का दिया संदेश
साइकिल मैराथन टाउन शहर के सेंट्रल पार्क से शुरू होकर जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक होते हुए टाउन-जंक्शन रोड स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर के पास सम्पन्न हुई। 150 से अधिक युवतियों व महिलाओं ने एक साथ 8 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर हनुमानगढ़ को स्वस्थ हनुमानगढ़ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही संकल्प लिया कि प्रत्येक रविवार साइकिल चलाकर आमजन को साइकिलिंग से जोडऩे का प्रयास करेंगी। इस दौरान हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शरीर को स्वस्थ व फुर्तिला बनाए रखने के लिए साइकिल चलाना ही एकमात्र सक्षम माध्यम है। Rajasthan News
हनुमानगढ़ संडे साइकिलिंग क्लब ने किया साइकिल मैराथन का आयोजन
वर्तमान में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में भी राहत देने व दुर्घटनाओं में कमी लाने का एक मात्र काम साइकिल ही कर सकती है। उन्होंने युवाओं को हनुमानगढ़ संडे साइकिलिंग क्लब से जुडक़र क्लब की ओर से की गई पहल को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने महिला विंग कॉर्डिनेटर रेखा भादू की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को एकजुट कर साइकिलिंग से जोडऩा बेहतरीन कार्य है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक रविवार को महिलाएं साइकिलिंग कर अपने आप को स्वस्थ व फिट रखने के लिए प्रयासरत रहें। Bicycle Marathon
क्लब कॉर्डिनेटर कृष्ण जांगिड़ ने बताया कि पहली बार हनुमानगढ़ में महिलाओं की साइकिलिंग मैराथन का आयोजन हुआ है। इसमें शामिल महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। क्लब के पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मशीनी युग में यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से साइकिल चलाता है तो वह स्वास्थ्य का ब्रांड एम्बेसडर है। उन्होंने प्रशासन से नॉन मोटराइज ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जिला मुख्यालय पर जगह-जगह पर साइकिल ट्रैक बनाने की मांग की ताकि साइकिलिंग को बढ़ावा मिले। Hanumangarh Bicycle Marathon
इस मौके पर रेखा भादू, ममता सहू, उषा जांगिड़, शालू शर्मा, ज्योति बब्बर, हिमानी, प्रियंका, वंदन मदान, मोनिका खिलेरी, राजकुमारी मीणा, मधु शर्मा, प्रियंका राठौड़, पूनम शेखावत, उषा बब्बर, सरिता राघव, पुरुषोत्तम शर्मा, पवन सरावगी, अमन मदान, रोहित चौधरी, अभिषेक चराया, तेज नारायण परिहार, विजय ठकराल, मनोज सुथार, विजेन्द्र सिंह शेखावत, साजिद खान, रामनिवास मांडण, सौरभ बत्तरा, विजेन्द्र शेखावत, रामनारायण बिश्नोई, आनंद जोशी आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– RAS Pre Exam : नकलचियों को भुगतना पड़ सकता है 10 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास!