Welfare Works : एक तोहफा ऐसा भी!

Auckland News
Auckland : ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में पावन जन्म माह की नामचर्चा में साध-संगत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड!

Welfare Works: दिल्ली के दो सेवादारों ने किया ऐसा सराहनीय कार्य

सरसा। अपने गुरू Saint MSG के वचनों से प्रेरित होकर डेरा अनुयायी विभिन्न तरीकों से अपनी खुशी का इजहार करते हैं और अपने सच्चे सतगुरू को उपहार स्वरूप कुछ देने के लिए मानवता भलाई के कार्य करते रहते हैं। इसी के तहत दिल्ली के दो डेरा अनुयायियों ने शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी अस्पताल (Shah Satnam Ji Speciality Hospital) में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करके अपने सतगुरु से मिली प्रेरणा का मुजाहिरा पेश किया। Welfare Works

शनिवार को डेरा सच्चा सौदा में 23 सितंबर 2023 का दिन 33वें महा परोपकार दिवस (गुरु गद्दी दिवस) के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 159 मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान की गई। साध-संगत ने विभिन्न तरीकों से अपनी खुशी का इजहार किया। वैसे तो कोई शिष्य अपने गुरू को कुछ देने के काबिल नहीं लेकिन पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं की बदौलत मानवता भलाई कार्य करके अपने गुरू को तोहफा स्वरूप दे सकता है।

इसी के तहत हिमांशु अरोड़ा इन्सां, ब्लॉक बाबरपुर, दिल्ली (Block Babarpur, Delhi) के सेवादार ने शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल सिरसा में किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान जैसा मानवता भलाई कार्य करके यह तोहफा अपने सतगुरू को भेंट किया। हिमांशु ने बताया कि यह उनका 12वीं बार रक्तदान है। उन्होंने बताया कि ऐसा करके उन्हें बेइंतिहां खुशी मिलती है, जिससे वे पहले की अपेक्षा ज्यादा स्वस्थ भी रहते हैं। Sirsa News

ऐसे ही रोहिणी, दिल्ली निवासी दक्ष झांब, ने किसी जरूरतमंद के लिए पहली बार रक्तदान करके एक अलग ही खुशी का अनुभव किया। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. एमएसजी इन्सां जी ने 159 मानवता भलाई के कार्य शुरू किए हुए हैं। डेरा अनुयायी अपने हर खुशी के मौकों पर इनको गति प्रदान करते रहते हैं। Welfare Works

यह भी पढ़ें:– पावन महापरोपकार दिवस पर उमड़ा जनसैलाब