भूना (सच कहूँ न्यूज)। पाबड़ा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम को पुलिस (Police) ने छापा मारकर पांच व्यक्तियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 40,600 रुपये की राशि भी बरामद की। पुलिस ने पांचों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में गठित हिसार पुलिस टीम इंचार्ज अशोक कुमार को सूचना मिली की नहला गांव की अंतिम सीमा पर बने एक ठेका में जुआ खेला जा रहा है। Bhuna News
उसी समय एडीजीपी की गठित टीम में अशोक कुमार के अतिरिक्त हेड कांस्टेबल जगत राम, सुभाष चंद्र व सतीश कुमार शामिल जवानों ने ठेके में छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने जुआ खेलते हुए पाबड़ा निवासी सतपाल व राजेश, कंडूल निवासी कुलवंत तथा कनौह निवासी राधाकृष्ण व सुरेश को जुआ ताश खेलते हुए मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया है। इस संबंध में भूना थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने नहला की अंतिम सीमा पर एक ठेके पर जुआ खेलते हुए पांच लोगों के गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत आगामी की जाएगी। Bhuna News
यह भी पढ़ें:– घर में घुसकर महिला पर चाकू से जानलेवा हमला