झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम आदि स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए 25 सितंबर से एक बार फिर फिजिकल (Physical) काउंसलिंग शुरू होगी और 30 सितंबर तक दाखिले होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के पत्र में बताया गया है कि कॉलेजों और विद्यार्थियों से प्राप्त कई अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए यूजी कक्षाओं का प्रवेश पोर्टल 25 सितंबर से 30 सितंबर तक फिजिकल काउंसलिंग के लिए फिर से खोला जाएगा। ऐसा उन विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है, जिन्होंने पहले दाखिला नहीं लिया था।
इसके बाद अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा। प्रेस एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में बीए की 125, बीएससी नॉन मेडिकल की 239, बीएससी मेडिकल की 47, बीकॉम की 39, बीकॉम आॅनर्स की 30 और बीबीए की 38 सीटें खाली हैं। जिन विद्यार्थियों को दाखिला लेना है, वे अपने आॅनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी, दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्रों, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आरक्षित वर्ग प्रमाण पत्र और इनकी प्रतियां लेकर कॉलेज में उपस्थित हों। Jhajjar News
यह भी पढ़ें:– डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने टाउन पुलिस थाना पर किया प्रदर्शन