प्रतिनिधिमंडल ने राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग

Baraut News
प्रतिनिधिमंडल ने राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बागपत (Baghpat) सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर बडौत क्षेत्र के एक प्रतिनधि मंडल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने छपरौली पुल से मेरठ तक नये नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने। दिल्ली -बागपत -देहरादून ग्रीन एक्सप्रेसवे में सुजती -टीकरी के निकट इंटरचेंज (कट) जल्द से जल्द देने। Baraut News

मोदीनगर विधानसभा से निकलने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे मोहिऊद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग की क्रॉसिंग पर गांव चुड़ियाला के निकट इंटरचेंज (कट) जल्द से जल्द से जल्द करने और बागपत नेशनल हाईवे 709 बी, रमाला से चौगामा क्षेत्र होते हुए 709 ए मेरठ शामली नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी के लिए एक नये नेशनल हाइवे की मांग की lबागपत लोकसभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर विक्रम राणा ने निम्नलिखित मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निवेदन किया lजिस पर राजमार्ग मंत्री ने उपरोक्त सभी विषयों पर जल्द ही NHAI के उच्च अधिकारियों से बैठक कर कार्यों को कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में विक्रम राणा, जितेन्द्र राठी, सनुज प्रधान सुजती, रमेश प्रधान, राजीव राठी, रिषिपाल चैयरमेन, एडवोकेट सोदान राठी, आदि क्षेत्र के सम्मानित लोग थे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता की तकनीक लाई जाएगी : सीएम मान