भंडारे की नामचर्चा को लेकर तैयारियां जोरों पर | MSG Bhandara
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 33वां पावन गुरुगद्दीनशीनी दिवस (महापरोपकार दिवस) 23 सितंबर शनिवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी धाम, सरसा में भण्डारे के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पावन भंडारे की नामचर्चा सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारी तादाद में साध-संगत शिरकत करेगी। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही विभिन्न समितियों के सेवादारों ने पावन भंडारे को लेकर अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। सेवादार पावन भंडारे की तैयारियों में पूरी शिद्दत से जुटे हैं। साध-संगत की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। गौरतलब है कि 23 सितंबर 1990 को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन गुरुगद्दी की बख्शिश करके अपना रूप बनाया था। इस पूरे महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पर्व की भांति हर्षोल्लास से मानवता भलाई के 159 कार्य करके मनाती है।
सभी साध संगत को सूचित किया जाता है कि महा परोपकार दिवस (पावन गुरगद्दी दिवस) के उपलक्ष्य में होने वाले भंडारा, 23 सितंबर 2023 को MSG डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम, सिरसा, हरियाणा में होने वाले भंडारे का समय सुबह 11 बजे है जी, आगे से आगे सूचित… pic.twitter.com/yIIGdJeZdh
— Dera Sacha Sauda (@DSSNewsUpdates) September 21, 2023
करियर काउंसलिंग व जनकल्याण परमार्थी शिविर 23 को | MSG Bhandara
सरसा। 23 सितंबर को महापरोपकार दिवस के अवसर पर करियर काउन्सलिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप शाह सतनाम जी धाम के कमरा नं. 50 के निकट लगाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ, रोजगार, नौकरी, दाखिले इत्यादि के बारे में परामर्श देंगे। बहुत से विद्यार्थी इस असमंजस में हैं कि वे कौन सा कोर्स करें जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल रहे तो उनके लिए ये कैंप बहुत लाभदायक है। उधर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में भी महा परोपकार दिवस पर जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंप सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगा। कैंप में सभी प्रकार की जनरल ओपीडी एलोपैथी व आयुर्वेदिक नि:शुल्क रहेगी। साथ ही कैंप की पर्ची पर सभी टेस्ट पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। MSG Bhandara