India-Canada news: सरकार ने कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, राजनीति प्रेरित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और वहां यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने और भारतीय मिशनों के सतत संपर्क में रहने का आग्रह किया है। वहीं भारत ने आज बड़ा एक्शन लेते हुए कनाडाई नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया है। भारतीय मिशन की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि आॅपरेशनल कारणों से 21 सितम्बर 2023 से कनाडाई लोगों के लिए भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित किया जाता है। Canada Visa Service Suspend
सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए परामर्श जारी किया | Canada Visa Service Suspend
वहीं कल विदेश मंत्रालय ने एक यात्रा परामर्श जारी करके यह आग्रह किया है। कनाडा में हाल ही में विशेष रूप से उन भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को धमकाने का काम किया गया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं। परामर्श में कहा गया है, ‘इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं।
Sukhdool Singh Shot Dead: गैंगस्टर सुखदूल सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली
परामर्श में कहा गया कि भारतीय उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा। कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
परामर्श में यह भी सलाह दी गयी कि कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारत के छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के साथ अपनी संबंधित वेबसाइटों या मदद पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे।