प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां ने सम्मानित कर छात्राओं को दी बधाई | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2023 में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 2 गोल्ड व एक सिल्वर सहित तीन पदक जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल की 6 छात्राओं ने प्रतिभागिता की, जिसमें से 11वीं कक्षा की छात्रा मनप्रीत कौर ने गोल्ड, 12वीं कक्षा की छात्रा स्मृद्धि ने भी गोल्ड व इसी कक्षा की छात्रा कोमलदीप कौर ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया। Sirsa News
प्राचार्या ने सभी पदक विजेता छात्राओं को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं जो छात्राएं पदक नहीं जीत पाई, उन्हें और अधिक मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. पूनियां ने कहा कि शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को पारंगत बना रहा है, ताकि छात्राएं खेलों में भी अपना भविष्य सुनहरा बना सकें। उन्होंने छात्राओं की इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
को दिया, जिनकी पावन प्रेरणाओं पर चलकर संस्थान नित नई बुलंदियों को छू रहा है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में अब तक सिर्फ 87 महिलाएं ही पहुंची पाई विधानसभा