Multibagger Stocks: एक मल्टीबैगर स्टॉक कुछ ही सालों में निवेशकों को करोड़पति बना गया। शेयर बाजार का ये स्टॉक पिछले कुछ सालों से धमाल मचा रहा है और अच्छी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। एक महीने से लेकर पिछले 18 सालों की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न दिया है। एक लाख लगाने वाले निवेशक आज करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं।
पिछले एक महीने के दौरान यह स्टॉक 27 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और 315.10 रुपये की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। छह महीने की बात करें तो यह 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। अब तक यह स्टॉक 65.67 फीसदी तक चढ़ा है। Multibagger Stocks
बता दें कि 22 अप्रैल 2005 को गैब्रियल इंडिया लिमिटेड के शेयर 9 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज यह 300 रुपये प्रति शेयर के स्तर को पार करके 315 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 18 साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को 3,370 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 89 फीसदी और पांच साल के दौरान करीब 140 फीसदी का रिटर्न दिया है। 20 सितंबर 2002 को इसके शेयर 2.60 रुपये पर थे और आज यानी 21 साल बाद यह 12110 फीसदी चढ़ चुका है।
DIY Bleach: शादी या पार्टी में जाने के 30 मिनट पहले लगाए, चेहरे पर 10 फेशियल जितना ग्लो
निवेशकों मिलता 34 लाख रुपये! Multibagger Stocks
लॉन्ग टर्म के दौरान भारतीय शेयर बाजार के स्टॉक ने निवेशक के पैसे को कई गुना बढ़ाया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसकी ये रकम 1,90,000 रुपये हो गई होगी। 5 साल के दौरान ये रकम 2 लाख 40 हजार रुपये में बदल गई होगी और इसी प्रकार जिसने 22 अप्रैल 2005 को एक लाख लगाया होगा तो वह आज 34 लाख 70 हजार रुपये का मालिक बन गया होगा। 21 साल के दौरान जिसने 82 हजार लगाए उनके निवेश को करोड़ों में बदल दिया गया।
नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। कोई भी निवेशक पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। सच कहूँ की ओर से किसी को भी पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती। लेख में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के रूप में दी जा रही है।
High Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ गया है तो प्लीज अटेंशन, ये घरेलू नुस्खे अपनाएँ और मिटाएं टेंशन!