EPFO Online Claim: आप भी अगर ईपीएफओ खाताधारक हैं और अगर आपने ईपीएफ क्लेम के लिए घर बैठे आॅनलाइन अप्लाई किया है तथा वो बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो ऐसे आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ईपीएफओ ने इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालयों को नई गाइडलाइन जारी की है, जिससे अब आपका क्लेम बार-बार रिजेक्ट नहीं होगा। ईपीएफओ ने कहा कि ईपीएफ के लिए जो ऑनलाइन दावे किए जा रहे हैं उनका प्रोसेस जल्द से जल्द किया जाए। एक ही दावे को कई आधारों पर खारिज न किया जाए।
High Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ गया है तो प्लीज अटेंशन, ये घरेलू नुस्खे अपनाएँ और मिटाएं टेंशन!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईपीएफओ की इस गाइडलाइन के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब बार-बार क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा। ईपीएफओ ने कहा है कि प्रत्येक क्लेम की पहली बार में पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और सदस्य को पहली बार में रिजेक्शन के कारणों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए। ईपीएफओ की जांच में यह पाया गया है कि अक्सर एक ही दावे को अलग-अलग आधारों पर बार-बार खारिज कर दिया जाता है। EPFO Online Claim
Green Moong Benefits: सुबह नाश्ते में हरे मूंग खाने के चमत्कारिक फायदे, हमेशा रहोगे स्वस्थ
फील्ड कार्यालयों से यह भी अपेक्षा की जाएगी कि वे समान पीएफ क्लेम्स की मासिक रिजेक्शन पर एक रिपोर्ट जोनल ऑफिस को समीक्षा के लिए भेजेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें एक्सपेक्टेड टाइमलाइन के भीतर प्रोसेस किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि सदस्यों की शिकायतें कुछ फील्ड कार्यालयों में अपनाई जा रही अनियमित प्रथाओं की ओर इशारा करती हैं। गलत प्रथाओं के चलते सदस्यों को उचित लाभ संबंधी सेवाएं प्रदान करने में देरी होती है, जिसमें अनावश्यक दस्तावेजों को मंगाना भी शामिल है। मंत्रालय ने गलत प्रथाओं पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। EPFO Online Claim
EPFO News: ईपीएफओ ग्राहकों के लिए खुशखबरी: जानें पीएफ ब्याज का पैसा कब आएगा खातों में?
विभाग ने जब जांच करके देखी तो पाया गया कि कई मामलों में दावों को एक विशेष कारण से खारिज कर दिया गया और जब इसे सुधार के बाद फिर से जमा किया गया, तो इसे फिर अन्य/अलग कारणों से खारिज कर दिया गया। सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी क्लेम रिजेक्ट न हो और ईपीएफ कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, अगर बिना किसी वजह के जानकर क्लेम रिजेक्ट किया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।