नगीनदास खांडवाला कॉलेज में “वित्तीय : साक्षरता-सफलता की कुंजी” विषय पर हुआ सेमिनार का भव्य आयोजन
- वित्तीय साक्षरता का साक्षी बना मुंबई का नगीनदास खांडवाला कॉलेज
- लगातार 20 वर्षों से वित्तीय साक्षरता की अलख जगा रहा है मुंबई का नगीनदास खांडवाला कॉलेज
मुंबई (सच कहूँ)। नगीनदास खांडवाला कॉलेज द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले इंटरकॉलेजिएट शैक्षिक सेमिनार का 20वां संस्करण बीती 4 सितंबर, 2023 को प्रबोधंकर ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। यह सेमिनार नगीनदास खांडवाला कॉलेज में बी-सेक्शन नाम से मशहूर बी.कॉम. (अकाउंटिंग और वित्त), बी.कॉम. (बैंकिंग और इंश्योरेंस), और बी.कॉम. (फाइनेंशियल मार्केट्स) विभागों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया, जो कि ‘क्वेस्ट: आपकी सफलता, हमारा परंपरा’ विषय पर आधारित था।
आयोजकों ने सच कहूँ संवाददाता से बातचीत में बताया कि नगीनदास कॉलेज में इस तरह के सेमिनार (Quest Seminar) का आयोजन लगातार 19 वर्षों से किया जा रहा है जो कि समकालीन और संजीदा विषयों पर आधारित रहता है और विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी इसमें भाग लेते हैं। हर साल की भांति इस सेमीनार में भी “वित्तीय साक्षरता: सम्पन्नता की चाबी” थीम को ध्यान में रखते हुए वित्तीय मामलों के जानकारों एवं एक्सपर्ट्स की उपस्थिति तथा मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को निजी वित्तीय विषयों, ऋण, इन्वेस्टमेंट, आवासीय लोन, सैलरी, जोखिम रहित इंवेस्टमेंट्स, ज़ीरो ईएमआई, अतिरिक्त आय के साधन जुटाने, बैलेंस्ड इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
पिछले साल, ‘क्वेस्ट’ (Quest Seminar) का मुख्य थीम ‘फाइनस्पायर: वित्त सेक्टर में उम्दा प्रदर्शन’ पर आधारित था जो कि 22 अगस्त, 2022 को आयोजित किया गया। इस 19वें संस्करण की अध्यक्षता न्यूयार्क में स्थित सिटी ग्रुप की वैश्विक सेल और ट्रेडिंग बिजनेस की फ्रैंचाइजी के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर मितेश पोपट ने की थी। बता दें, आईआईटी पासआउट मितेश ने फायनेंस जैसे जटिल फील्ड को करियर के लिए चुनौतीपूर्वक रूप से चुना और आज वह एक प्रख्यात एनआरआई वक्ता के रुप में जाने जाते हैं।
आयोजकों ने आगे बताया कि इस बार क्वेस्ट 2023 में यूनाइटेड नेशन के अवार्डी संजय जसवानी ने अध्यक्षता की। संजय सीएफए, एमईसी, एमकॉम और एलएलबी ग्रेजुएट हैं और देश के प्रतिष्ठित पदमश्री अवार्ड के नॉमिनी रह चुके हैं। वो न सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन हैं बल्कि स्टॉक मार्किट (शेयर बाज़ार) पर आधारित एक किताब भी लिख चुके हैं। वह सीएनबीसी आवाज चैनल के ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसीज पर आधारित कार्यक्रम में पैनलिस्ट भी रह चुके हैं। इस साल आयोजित किए गए क्वेस्ट में विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने वक्ताओं के साथ वन-टू-वन वार्तालाप करते हुए फायनेंस (वित्त सेक्टर) से सम्बंधित सेफ इन्वेस्टमेंट और बैलेंस्ड पोर्टफोलियो जैसे कई पेचीदा विषयों के बारे में जानकारी ली। साथ ही संजय जसवानी ने छात्रों से रूबरू होते हुए उन्हें विभिन्न वित्तीय जोखिमों और संसाधनों के बारे में जागरूक किया। यहाँ बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ इस शैक्षिक सेमिनार में मीडिया पार्टनर है।
यह भी पढ़ें:– आर. ए. पोदार के वार्षिक उत्सव एनिग्मा एनविज़ेज के Logo का हुआ अनावरण