प्राथमिक, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार सोमवार से क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें मास्टर ट्रेनर की ओर से एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी सोमवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज हुआ। प्रशिक्षण में संभागियों को एसएमसी व एसडीएमसी की वर्षभर की कार्ययोजना की ट्रेनिंग दी गई। Hanumangarh News
प्रधानाचार्य सुनीता यादव ने बताया कि एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों की देखरेख में विद्यालय के सभी कक्षाकक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। आधुनिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विद्यालय का सौंदर्यकरण भी करवाया जा रहा है। हॉल पर पेंट करवाया गया है। भविष्य में प्रार्थना स्थल पर इंटरलॉक टाइल्स लगवाने की योजना है।
इसी प्रकार गांव मक्कासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को ग्राम पंचायत सरपंच बलदेव सिंह की मौजूदगी में शुरू हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति/विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की साधारण सभा में सम्बन्धित विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी के माता-पिता/अभिभावक, प्रत्येक अध्यापक, कार्य क्षेत्र में निवास करने वाले प्रत्येक जनप्रतिनिधि सदस्य हैं।
समिति के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए साधारण सभा के सदस्यों में से 16 सदस्यीय विद्यालय प्रबन्धन समिति एवं 23 सदस्यीय विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है। विद्यालय प्रबंधन में अपनी अपेक्षित भूमिका का निर्वहन कर सकें, इसके लिए गठित समितियों के सदस्यों में जागरूकता उत्पन्न करने तथा उनमें क्षमता विकास करने के उद्देश्य से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के संकुल सन्दर्भ केन्द्रों पर विद्यालय प्रबंधन समिति/विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways : भारी बारिश ने रोके ट्रेनों के पहिये, ट्रेनें रद्द