धर्मशाला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश के कांगडा जनपद में कुछ स्थानों पर मौसम अधिक खराब होने से बिजली गिरी है। धर्मशाला के नरवाना के साथ राइजिंग स्टार हिल्स पर करीब तीन से चार परिवारों के 100 से 150 भेड़ बकरियों की बिजली गिरने से मौत की सूचना प्राप्त हुई है।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने यहां दी। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह ही पुलिस, वेटरनरी डॉक्टर, पटवारी और स्थानीय लोगों की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में फिलहाल किसी भी व्यक्ति के मौत की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जब टीम मौके से वापस लौटेगी तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पालमपुर के गलाधार नामक स्थान पर भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। घटना के समय परिवार के दो अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूद थे जिन्हे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना उक्त व्यक्तियों के द्वारा पंचायत प्रधान को दी गई, जिनके माध्यम से शवों को वापस लाया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सीएचसी गोपालपुर में शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया और अन्य कानूनी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा हैं, ताकि शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके।