नेशनल हाईवे पर मिर्जापुर चौक के पास हुआ हादसा | Haryana Roadways
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर मिर्जापुर चौक पर भिवानी डिपो की हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस वह ईटों से भरी ट्राली में टकराव हो गया। इस सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हरियाणा रोडवेज की भिवानी डिपो की बस हिसार की ओर आ रही थी। तभी नेशनल हाईवे क्रॉस कर रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से तेज गति से आ रही बस टकरा गई। इस हादसे में परिचालक सहित 9 लोग घायल हो गए। इस सड़क हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित रहा। जानकारी के अनुसार इस हादसे में परिचालक अशोक कुमार कुमार व बस में बैठे यात्री रोहतास, मांगेराम, सुरेश, विनोद सहित कुल 9 लोग घायल हुए। सभी घायलों का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। Haryana Roadways
हिसार में बाईपास पर एक यही चौक है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। क्योंकि एक तरफ भाटला,खोखा व मिर्जापुर की तरफ से वहां आते हैं तो दूसरी तरफ शहर की तरफ से वहां मिर्जापुर बाईपास की तरफ जाते हैं। इसी प्रकार नेशनल हाईवे की क्रॉसिंग भी इसी रोड पर है। लेकिन किसी भी प्रकार की ट्रैफिक की व्यवस्था व बैरिकेट्स ना होने की वजह से यहां आए दोनों सड़क हादसे होते रहते हैं। लेकिन लोगों की मांग के बावजूद भी यहां किसी भी प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था व वेरीकेट्स का प्रबंध नहीं किया जा रहा। फिलहाल इस मामले में मिल गेट चौकी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें:– तृतीय प्रो. कबड्डी खेल प्रतियोगिता: साढ़े चार सौ खिलाड़ी ले रहे हिस्सा