दादा का सपना पूरा हुआ,परिवार में खुशी का माहोल | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र चौधरी)। जनपद गाजियाबाद के गांव विधापुर के किसान परिवार के युवा बेटे अखिल चौधरी ने पीसीएसजे की परीक्षा पास की और वह जज बने।यह मुकाम हासिल कर उन्होंने अपने दादा और पिता का सपना पूरा किया। हाल ही में इस परीक्षा को कुल 303 परीक्षार्थियों ने ही पास किया।जिसमे अखिल चौधरी ने अच्छी रेंक हासिल कर दिखा दिया कि युवा अगर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत करे तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। Ghaziabad News
पीसीएसजे की परीक्षा पास कर जज बनने वाले जनपद गाजियाबाद के गांव विधापुर निवासी अखिल चौधरी ने हमारे संवाददाता के सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए, आइए उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश आपको बताते है कि उन्होंने क्या कहा-
हमारे संवाददाता और अखिल चौधरी के बीच हुई बातचीत के अंश
संवाददाता- क्या इस क्षेत्र में परिवार से पहले भी कोई रहा है? आपको इस क्षेत्र में जाने की प्रेरणा कैसे और किससे मिली। या यह खुद का आपका सपना था।
अखिल चौधरी- जी हां , मेरे पिता एडवोकेट है ,उन्ही के मार्गदर्शन से मुझे प्रेरणा मिली।
संवाददाता – पीसीएसजे की परीक्षा के लिए आपकी क्या – क्या तैयारी रही और आपने कितने घंटे पढ़ाई में लगाए,किस व्यक्ति ने इस दौरान आपको सबसे अधिक सहयोग किया। Ghaziabad News
अखिल चौधरी – तैयारी के दौरान में चार घंटे की कोचिंग के साथ साथ रोजाना 4से5 घंटे स्टडी के रखता था। यह रूटीन 2019 से लागू था।परंतु बीते महीनों में तैयारी को लेकर 7 से 8 घंटे की नींद के अलावा अधिकतम समय पढ़ाई करने में लगाता था।दादा ,दादी और मेरी माता जी,पिता जी,चाचा,भाई ने भी मुझे भरपूर सहयोग दिया।
संवाददाता – आपके पिताजी का मूल पेशा क्या है, वो किसान है या सर्विस करते है,परिवार में कौन कौन है? वह कितने भाई बहन है, बाबा जी,दादी जी का नाम ।
अखिल चौधरी – मेरे पिता मूल रूप से किसान परिवार से है। वह अधिवक्ता है। मेरी दादी कमलेश,दादा हरबीर सिंह, मेरे पिता जी 3 भाई और एक बहन है। सबसे बड़े पिताजी संजीव चौधरी और उनसे छोटे चाचा राजीव कुमार,अमित चौधरी और बुआ रीता रानी है।
संवाददाता- इस सफलता का श्रेय किसको देंगे आप।
अखिल चौधरी – मेरी इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे बाबा हरबीर सिंह,पिताजी,गुरुओं और दोस्तों को जाता है।जिन्होंने मुझे कदम- कदम प्रोत्साहित करने के साथ ,सही मार्ग प्रदर्शित किया।
संवाददाता- देश की नौजवान युवा पीढ़ी को आप क्या संदेश देना चाहेंगे ।
अखिल चौधरी – जीवन की हर सीढ़ी पर हर काम जरूरी है। परंतु साथ-साथ युवा अपने निर्धारित लक्ष्य पर जरूर ध्यान दें।कोई भी तैयारी 2से 3 साल से ज्यादा का समय नही मांगती। परंतु इन 2 से 3 सालों को पूर्णतः अपने लक्ष्य के लिए समर्पित कर दें।उसके बाद आपको अपना लक्ष्य जरूर हासिल होगा।
संवाददाता- आपने अपनी पढ़ाई कहां से यानी किस स्कूल और कॉलेज से की, क्लास 1 से अब तक ,जीवन में कोन शिक्षक आपको सबसे अच्छे लगे उनका नाम और स्कूल/कॉलेज का नाम ।
अखिल चौधरी – मेने दसवीं और 12वीं मोदीनगर स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल से और उसके बाद बीए एलएलबी की पढ़ाई सुभारती यूनिवर्सिटी से की और एल एल एम चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से की। मेरे सभी टीचर(गुरु) अच्छे है।
संवाददाता-पीसीएसजे परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान आप कैसा महसूस कर रहे थे।
अखिल चौधरी- मेरी परीक्षा का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा,मुझे सबका बहुत अच्छा साथ मिला।
संवाददाता – अब भविष्य में आपकी क्या इच्छाएं (अपना)है जिसे आप पूरा करना चाहेंगे ।
अखिल चौधरी- में देश के काम आ सकूं और अपना काम पूरी इमानदारी से करूं। इसके साथ ही में आगे परीक्षा देकर उच्च न्यायालय तक पहुंचना चाहता हूं।
संवाददाता
-आखिरी सवाल, समाज में क्या बदलाव लाना चाहते है।
अखिल चौधरी – में समाज में खासकर युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की कोशिश करूंगा ।क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा जरिया है जिससे समाज में परिवर्तन हो सकता है। साथ ही में अपने काम में न्याय देने की पूर्णतः कोशिश करूंगा। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Nipah Virus India: भारत में निपाह सहित वायरस के ट्रिपल अटैक का खतरा!