धमतान साहिब सच कहूँ/कुलदीप नैन । Weather Today Haryana: हरियाणा के कई इलाको में बारिश होने के बाद धमत्तान साहिब क्षेत्र में भी रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला। हालांकि मौसम में परिवर्तन शनिवार दोपहर बाद से देखा जा रहा था लेकिन बारिश रविवार सुबह होनी शुरू हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली और पिछले तीन महीनों से आसमान को तरफ टकटकी लगाए देख रहे किसानों के लिए भी आख़िर बारिश की बूंदे राहत बनकर बरसी। हालांकि अगेती फसले जो पककर तैयार हो चुकी है, उनमें किसानों को नुकसान की मार भी झेलनी पड़ सकती है। Weather Today Haryana
पिछले कई दिनो से बहुत अधिक गर्मी थी। जिस कारण उमस भी बढ़ी थी और लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। रविवार को सुबह जैसे ही बारिश शुरू हुई तो मौसम में भी ठंडक महसूस होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर तक परिवर्तनशील बने रहने के आसार हैं। 16 से 18 सितंबर के दौरान बीच-बीच में उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में गरज-चमक व हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
सूखे की मार झेल रहे इलाके के किसान| Weather Today Haryana
इलाके के दर्जनभर गाँव पिछले तीन महीनों से सूखे की मार झेल रहे है। बारिश की एक बूंद भी इलाके को नसीब नही हुई थी। स्थानीय किसानों ने बताया कि हर साल अच्छी बारिश होती थी लेकिन इस बार धान रोपाई से लेकर अभी तक बारिश की एक बूंद भी नही पड़ी। किसानों को इस बार लागत पूरी करना भी मुश्किल हो रहा है। पिछले तीन महीने से किसान आसमान की तरफ नजर टिकाए देख रहे है। किसानों का नरमा, धान, बाजरा ,ज्वार बिन बारिश सब कुछ सुख चुका है।