आर ए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई का वार्षिक फेस्टिवल Enigma Envisage का पहला दिन एक धमाकेदार प्रस्तुति के साथ आरंभ हुआ और पारंपरिक आरती समारोह के साथ इस महोत्सव में आने वाले लोगों का स्वागत किया गया। डांस, नाटक, संगीत, साहित्य, और व्यापार के इवेंट्स आरंभ होते ही माहौल ऊर्जामय हो गया और हर नया प्रदर्शन पिछले प्रदर्शन से भी बेहतरीन लग रहा था। यह बात फेस्टिवल प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता कों बताई।
उन्होंने आगे बताया कि इस इवेंट के दौरान विभिन्न फील्ड्स के दिग्गजों ने इस महोत्स्व की शोभा बढ़ाई, इन्फ्लुएंसर, ट्रेंडसेटर और एक्सपर्ट्स ने इस इवेंट में शामिल होकर इसे सेलेब्रिटी स्टेटस दिया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से अनुभवी शख्सियतों ने जजों के रूप में भाग लेकर इस महोत्स्व को गरिमामय और प्रतिष्ठापूर्ण स्पर्श दे इसे बेमिसाल बना दिया। इसी श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए पहले दिन का समापन ईडीएम नाईट के साथ हुआ, जिसमें हर कोई मोहक धुनों के साथ नृत्य कर रहा था, और पूरा इवेंट इस म्यूजिक से गूँज उठा।
प्रतिनिधि ने बताया कि Podar Enigma Envisage 2023 का दूसरा दिन भी आश्चर्य से भरपूर था, जिसमे विविध इवेंट्स के साथ सितारों से भरपूर मनोरंजन से लेकर रोमांचक प्रतियोगिताओं और कला प्रदर्शनों तक सब कुछ अद्वितीय था। ऊर्जा की उड़ान भरने वाले डांस और नाटक इवेंट्स जैसे ‘अल्टीमेट बैटल ब्लिट्ज’, ‘अनवीलिंग द अनहोल्ड’ और ‘एज एसेंशन’ ने दर्शकों को मनोरंजक कथाओं और उत्कृष्ट प्रदर्शनों के साथ प्रभावित किया। इस दिन कला और बौद्धिकता कों समर्पित भी आयोजित किये गए। फाइन आर्ट्स से साहित्यिक कला तक, व्यापार कौशल से प्रश्नोत्तरी तक, यहां आये प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
कुलमिलाकर कहें तो Enigma Envisage 2023 एक अविस्मरणीय अनुभव रहा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा ने महोत्स्व में आए लोगों को आश्चर्यचकित व ऊर्जा से भर दिया। यहाँ बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ इस महोत्सव में मीडिया पार्टनर है।
यह भी पढ़ें:– बुर्कानशीं महिला सभासदों के खिलाफ राष्ट्रगान के अपमान का केस दर्ज