कैराना (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को ऑल टीचर्स/एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) की ब्लॉक इकाई कैराना (Kairana) की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार के मोहल्ला गुम्बद स्थित आवास पर आहूत की गई, जिसमें विभिन्न संगठनों के शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान अटेवा जिला संयोजक नवनीत कुमार ने आगामी एक अक्टूबर 2023 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली में आयोजित होने शंखनाद रैली में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे है। Kairana News
नई पेंशन शेयर आधारित है, जिसमें सरकार व सरकारी कर्मचारी दोनों में किसी का हित नही है। राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय देशवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, जिसे हम लेकर रहेंगे। एआरपी कैराना गजानंद ने कहा कि जब सांसद-विधायक पुरानी पेंशन ले सकते है, फिर 30-35 वर्षों तक सेवा देने वाला शिक्षक-कर्मचारी क्यों नही? प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी सरकारी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से एकजुट होने की अपील की। बैठक में अटेवा ब्लॉक महामंत्री विवेक मलिक, इकबाल अहमद, पीयूष कुच्छल, पंकज सिंह, हारून चौहान, सूरज प्रताप सिंह, शीशपाल, नाज़िम अली, गुलाब सिंह आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में ओजोन संरक्षण के लिए किया गोष्ठी का आयोजन