Ajay Bhatt: जैसलमेर (एजेंसी)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Minister of State for Defence of India Ajay Bhatt ) ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद पर हमने पहले भी उनके क्षेत्र में घुस कर एयर स्ट्राईक की हैं और अब अगर जरुरत पड़ी तो यह एयर स्ट्राईक बार बार होगी। जम्मू कशमीर के अनंत नाग क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुये भारतीय सेना के 2 सैन्य अधिकारियों एवं जम्मू कशमीर के डिप्टी एस.पी की घटना के संबंध भट्ट ने यहां कहा कि हमारे देश की तरफ कोई भी यदि आंख उठा कर देखेगा तो हम उसका माकूल जवाब देंगे। Jaipur News
हम शांत बैठने वालों में नही हैं, हर नापाक हरकत का कड़ा जवाब दिया जायेगा। उन्होने पाकिस्तान के संबंध में टिप्पणी करते हुवे कहा कि कभी वह भारत पर न्यूक्लीयर (nuclear) बम चलाने की बात करता था, आज अपने ही आटा बम से जूझ रहा हैं।एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आये भट्ट ने यहां मीडिया को बताया कि हमारा दुष्टिकोण हैं कि हम किसी के घर में आतंकवाद नहीं फैलाते, हम किसी के यहां चोरी छिपे नहीं जाते और ना ही दूसरों पर गलत निगाह डालते हैं। आज हमारे देश की आन बान शान के कारण हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, उन्होंने कश्मीर में हुई अधिकारियों की शहादत के संबंध में कहा कि हम सब को बहुत कष्ट हैं, हम बहुत दुखी हैं। Jaipur News
कुछ ऐसी बाते हम यहां बोल नही सकते लेकिन जल थल नभ में भारत बहुत ताकतवर देश बनकर उभरा हुआ हैं। भट्ट से पी.ओ.के को कब तक भारत में शामिल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप बार बार पाकिस्तान की क्यंू बात करते हैं। हम पाकिस्तान (Pakistan) के बारे में नही बोलना चाहते। कभी वह हमे न्यूक्लीयर बम चलाने की बात करता हैं अब वह अपने आटा बम से जूझ रहा हैं। आज पाकिस्तान में आटे के लिए तलवार चल रही हैं। एक बोरी आटे पर हजार आदमी टूट रहे हैं। भट्ट ने बताया कि जैसलमेर वीर भूमि है वीर भूमि में जहां भी जाओ रग रग में वीरता भरी है। Air Strike
यह भी पढ़ें:– Indian Air Force: जयपुर में जलमहल के ऊपर एयर शो की झलकियां