जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में झोटवाड़ा क्षेत्र में खातीपुरा पुलिया के नीचे स्थित तेजाजी मंदिर के सामने हैरिटेज नगर निगम के वार्ड संख्या अड़तीस के पार्षद द्वारा अपना कार्यालय बनाने के लिए अग्रसर होने पर आस पास की कोलोनियों के लोगों ने शनिवार सुबह इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। Jaipur News
शिव तेजा क्लब के अनुसार वार्ड संख्या अड़तीस के पार्षद सुमेर सिंह जोधा के लिए कार्यालय बनाने के लिए पुलिया के नीचे तेजाजी मंदिर के मुख्य द्वार के ठीक सामने नींव खोदकर पत्थर एवं बजरी डाल दी गई। नींव के खोदते ही इसका क्लब एवं आस पास के लोगों ने विरोध किया और इसकी शिकायत नगर नगम के आयुक्त से की गई। लेकिन एक दिन बाद ही पत्थर एवं बजरी भी डालकर कार्यालय बनाने की कोशश की जा रही है। Jaipur News
क्या है मामला | Jaipur News
क्लब एवं आस पास की कालोनियों के लोगों ने सुबह मंदिर के सामने एकत्रित होकर इसका जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में बबीता, मुकेश शर्मा आदि ने बताया कि पार्षद अवैध रुप से मंदिर के सामने अपना कार्यालय बनाना चाहते है जबकि कार्यालय अन्यत्र कहीं भी बनाया जा सकता है, मंदिर के प्रवेश द्वार के एकदम सामने अगर कार्यालय बन गया तो मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जायेगी। Jaipur News
उन्होंने बताया कि तेजाजी महाराज के मंदिर परिसर में वार्षिक मेला भी भरता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में यहां कार्यालय बन गया तो श्रद्धालुओं के खड़े होने तक की जगह नहीं बचेगी। उन्होंने मांग की कि होने वाले इस निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर इसका निर्माण नहीं रोका गया तो सभी लोग मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Film City: उदयपुर में फिल्म सिटी की मांग