आरोपी ने कबूली 1 दर्जन से अधिक चोरी की वारदाते | Anupgarh News
अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ पुलिस ने बैटरी चोरी गैंग का पर्दा स्वास्थ्य करते हुए गैंग के मुख्य सरगना हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ अनूपगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रो में 1 दर्जन से अधिक चोरी के वारदात कबूली है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 सितंबर को पुलिस थाना अनूपगढ़ में निर्मल सिंह (68) पुत्र भान सिंह निवासी 4 एमएसआर (अनूपगढ़) ने उसके खेत में खड़े ट्रैक्टर से मेस्ट्रो कंपनी की बैटरी चोरी करने के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। Anupgarh News
निर्मल सिंह ने यह बैटरी आटोइल्कट्रीक सर्विस अनूपगढ से खरीदी थी। इस मामले में एडिशनल एसपी किशोर बुटोलिया, डीएसपी रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया। थानाधिकारी ईश्वर चंद्र ने बताया कि तकनीकी डाटा, वाहन संबंधी डाटा, ईलाका में चोरी में सक्रिय आरोपीगणों का रिकॉर्ड खगांलनें व सीसीटीवी व मुखबीर तत्र सक्रिय कर चारों टीमों द्वारा आपसी समन्वय रखते हुए ईलाका में सक्रिय बैटरी चोरी गैगं का खुलासा करते हुए गैंग का मुख्य सरगना हरदीप सिंह (29) उर्फ प्रदीप सिंह उर्फ बाबा पुत्र अमरजीत सिंह जटसिख निवासी 7 के-ए अनूपगढ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा पूछताछ में अनूपगढ मण्डी व आस- पास के ईलाका में करीब डेढ दर्जन चोरियां की जाना स्वीकार की है। आरोपी से चोरी का सामान बरामदगी व संलिप्त अन्य आरोपीगणों के संबंध में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम – पहली पुलिस टीम में हंसराज उपनिरीक्षक, कांस्टेबल राकेश कुमार, हंसराज, गोपाल, दूसरी टीम में एएसआई पृथ्वीसिंह, कांस्टेबल भरतलाल, श्रीमती गीता, तीसरी टीम में हेड कांस्टेबल रामावतार, कांस्टेबल राजेश कुमार, शिवसिंह, महेन्द्र सिंह (चालक) तथा चौथी टीम में हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल केशरसिंह, पवन कुमार व राकेश शामिल रहे। Anupgarh News
यह भी पढ़ें:– खेत गए युवक की धारदार हथियार से हत्या